31 july  2013
HINDI

CURRENT AFFAIRS IN ****हिंदी****

 

आरबीआइ का सस्ते कर्ज से इन्कार

होम लोन, ऑटो लोन व अन्य कर्ज की दरों में कटौती करने की राह में इस बार रुपये की घटती कीमत आड़े आ गई है। डॉलर के मुकाबले रुपये की डांवाडोल स्थिति न सिर्फ आने वाले दिनों में महंगाई को तेज हवा दे सकती है, बल्कि चालू खाते में घाटे [सीएडी] को कम करने की सरकारी कोशिशों पर पानी फेर सकती है। इन सब वजहों को गिनाते हुए रिजर्व बैंक ने बैंक दर, रेपो रेट, नकद आरक्षित अनुपात [सीआरआर] में कोई बदलाव नहीं किया है। अलबत्ता उसने चालू वित्त वर्ष में आर्थिक विकास दर के अनुमान को 5.7 से घटाकर 5.5 फीसद कर दिया है।

 

सुकैम ने अफगानिस्तान में सोलर सिस्टम लगाए

पहले गृहयुद्ध और अब आतंकवाद से पस्त अफगानिस्तान के विकास में भारत की कई कंपनियां भागीदार हैं। ऐसी कंपनियों में देश की अग्रणी पावर बैकअप प्रदाता सुकैम पावर सिस्टम्स का प्रमुख स्थान है। इस कंपनी ने अफगान वायरलेस संचार नेटवर्क के लिए पूरी तरह सुसज्जित सोलर पावर सिस्टम लगाए हैं।

 

आगरा में जन्मे ममनून हुसैन पाक के 12वें राष्ट्रपति

आगरा में जन्मे ममनून हुसैन मंगलवार को निर्विवाद रूप से पाकिस्तान के 12वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के करीबी समझे जाने वाले 73 वर्षीय हुसैन आगामी नौ सिंतबर को राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करेंगे। वह निवर्तमान राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का स्थान लेंगे।

 

मेहता ने रचा इतिहास, विश्व खेलों में जीता स्वर्ण

भारत के नंबर एक स्नूकर खिलाड़ी आदित्य मेहता ने कोलंबिया में चल रहे विश्व खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवांवित किया। फाइनल में उन्होंने चीन के लिआंग वेनबो को आसानी से मात दी।

 

करारा झटका..अब भारत में नहीं होगी फॉर्मूला वन रेस!

भारत में जब साल 2011 में ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध अंतरराष्ट्रीय रेस सर्किट पर इंडियन ग्रांप्री का आगाज हुआ तो पूरा देश झूम उठा था। पूरी दुनिया की नजर भारत पर टिक गई थीं और तमाम दिग्गजों के बीच भारत में फॉर्मूला वन रेस का बेमिसाल आगाज हुआ, फिर 2012 में भी इस रेस का सफल आयोजन हुआ..लेकिन अब सब कुछ बर्बाद होने के कगार पर है। जी हां, फॉर्मूला वन के आयोजकों ने 2014 से इंडियन ग्रांप्री को खत्म करने का मन बना लिया है। दरअसल, खबरों के मुताबिक एफ1 के आयोजक अब एक साल में 20 रेस कराने के पक्ष में हैं और भारत में खेल के अंदर राजनीति का हस्तक्षेप और भारी भरकम टैक्स नियम इस फैसले के पीछे का सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है। एफ1 अध्यक्ष बर्नी एक्लेस्टोन ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, 'क्या भारत में अगले साल रेस होगी, शायद नहीं।' उनसे इसकी वजह पूछने पर बर्नी ने सीधे तौर पर कहा, 'बहुत राजनीतिकरण'। अब आखिर भारत में दोबारा कभी इंडियन ग्रांप्री होगी या नहीं इस पर आखिरी फैसला सितंबर में होने वाली विश्व मोटरस्पोर्ट काउंसिल की बैठक में लिया जाएगा।

Share:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe Us

Enter Your Email Address:


Don't forget to activate Email subscription from your Inbox...!!!

Total Pageviews

Get Updates Via WhatsApp

Search This Blog

© 2013 - 2022 sscibps.in | All rights reserved. Powered by Blogger.

Important Dates

APRIL <--Click Here
______________________
April 01 - Orissa Day

April 05 - Natinal Meritime Day

April 07 - World Health Day, Special Protection Group (SPG) Foundation Day

April 10 - World Homropathy Day (Birth Day of Samuel Hanimen)

April 13 - Jallianwallah Bagh Massacre Day (1919)

April 14 - B.R. Ambedkar Remembrance Day (Ambedkar’s Birth Anniversary), World Aeronautics and Cosmology Day

April 17 - World Hemophilia Day

April 18 - World Heritage Day

April 21 - Indian Civil Service Day

April 22 - World Earth Day

April 23 - World Books and Copyright Day

April 24 - Panchayat Divas ______________________ Important Days For Govt. Jobs Exam Preparation <--Click Here